PC: tv9hindi
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के रहने वाले एक कपल ने ऐसे ही मजे में अपना DNA टेस्ट करवाने का फैसला किया, लेकिन टेस्ट के नतीजों ने जो खुलासा किया, उसने न सिर्फ कपल समेत उनके रिश्तेदार दंग रह गए, बल्कि ससुर जी की ‘काली किताब’ भी खोल दी.
यह अजीबोगरीब दास्तान एक महिला ने सोशल साइट Reddit पर शेयर की है। महिला को इस बात का पता था कि उसका जन्म एक डोनर के जरिए हुआ था। उस महिला ने अपने पति के साथ मिलकर मजाक-मस्ती में AncestryDNA टेस्ट करवा लिया। लेकिन बाद में हस्बैंड और वाइफ एक दूसरे के भाई बहन निकले।
महिला को जब ये पता चला कि उसका डीएनए पति से मैच हो रहा है तो उसके होश उड़ गए। रिपोर्ट में 99% मैच के साथ यह चौंकाने वाला सच सामने आया। मतलब जिसे वह अपना पति मान रही थी वह उसका सौतेला भाई निकला।
ससुर जी निकले स्पर्म डोनर
पहले तो कपल को लगा कि ये शायद किसी गलती के वजह से हुआ लेकिन दोबारा जांच ने इस कड़वी सच्चाई पर मुहर लगा दी। असल में वो स्पर्म डोनर जिसके जरिए वह पैदा हुई वो कोई और नहीं बल्कि उसके ससुर थे। हालाकिं उसके ससुर ने ये बात अपने फैमिली से छुपाई थी।
राज जानकर सबके उड़े होश
इस डीएनए टेस्ट से ये क्लियर हो गया कि उसके बायोलॉजिकल पिता एक ही व्यक्ति थे, यानी वे दोनों एक ही डोनर के बच्चे थे। कई सालों से शादीशुदा और दो बच्चों के माता-पिता के लिए यह खबर उनकी जिंदगी में किसी जलजले से कम नहीं है.
You may also like

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस

युवाओं को ज्ञान और डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना सतत भविष्य की कुंजीः डॉ. जितेन्द्र सिंह

चुनावी फर्जीवाड़े के खिलाफ 8 नवंबर को सभी राज्यों में होंगे कार्यक्रम : वेणुगोपाल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पर्यावरण पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता





